डीआइजी, एसपी व डीएसपी की टीम ने रात में थानों का निरीक्षण किया
हजारीबाग. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद पुलिस महकमे की सक्रियता बढ़ गयी है. 31 दिसंबर की रात डीआइजी पीआर दास, एसपी अखिलेश झा, डीएसपी सतीश झा, अरविंद सिंह, एचएल रवि ने पांच थानों का औचक निरीक्षण किया. सभी अधिकारी पेलावल ओपी, सदर थाना, मुफस्सिल, चरही थाना और इचाक थाना पहुंचे. गश्ती दल, स्टेशन […]
हजारीबाग. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद पुलिस महकमे की सक्रियता बढ़ गयी है. 31 दिसंबर की रात डीआइजी पीआर दास, एसपी अखिलेश झा, डीएसपी सतीश झा, अरविंद सिंह, एचएल रवि ने पांच थानों का औचक निरीक्षण किया. सभी अधिकारी पेलावल ओपी, सदर थाना, मुफस्सिल, चरही थाना और इचाक थाना पहुंचे. गश्ती दल, स्टेशन डायरी और संतरी ड्यूटी की जांच की. लॉ ऑर्डर को लेकर पुलिस गश्ती दल के संबंध में जानकारी ली गयी.