अनाथ बच्चों के बीच सामग्री बांट मनाया नववर्ष
1हैज11में- अनाथ बच्चों को गोद में लिए स्नेहा स्वाति व अन्य.हजारीबाग. शहर के अनुज कुमार की पुत्री स्नेहा स्वाति और उसकी सहेलियों ने इनाम में मिले रकम और तनख्वाह के एक हिस्सा की राशि अनाथ बच्चों के बीच बांटा. नववर्ष की शुरुआत स्नेह स्वाति ने अनाथ बच्चों को सेरेलेक्स, अमूल दूध, बिस्कुट, टॉफी, फल, चावल, […]
1हैज11में- अनाथ बच्चों को गोद में लिए स्नेहा स्वाति व अन्य.हजारीबाग. शहर के अनुज कुमार की पुत्री स्नेहा स्वाति और उसकी सहेलियों ने इनाम में मिले रकम और तनख्वाह के एक हिस्सा की राशि अनाथ बच्चों के बीच बांटा. नववर्ष की शुरुआत स्नेह स्वाति ने अनाथ बच्चों को सेरेलेक्स, अमूल दूध, बिस्कुट, टॉफी, फल, चावल, दाल, दूध का बॉटल व गरम कपड़े देकर किया. मिशनरी ऑफ चैरिटी नवाबगंज हजारीबाग में कई अनाथ बच्चे पल रहे हैं. स्वाति के इस कार्य में सहयोग के लिए इनरह्वील क्लब ऑफ युवा की सदस्य बंदिता प्रसाद, शुभम स्नेह और श्वेता स्नेह थे. स्वाति ने बताया कि दिल्ली में पढ़ाई कर रहे दोस्तों ने नववर्ष पर अनाथ बच्चों की सेवा कर मनाने का निर्णय लिया था. इसलिए मैंने हजारीबाग में अनाथ बच्चों के बीच नववर्ष मनाया.