संस्कृत भाषा में ज्ञान-विज्ञान का भंडार
संस्कृत भाषा बोधन वर्ग कार्यक्रम में शोभायात्रा निकाली1हैज10में- शोभायात्रा में शामिल लोग.हजारीबाग. संस्कृत भाषा बोधन वर्ग के समापन कार्यक्रम के पूर्व संस्कृत शोभायात्रा का आयोजन किया गया. भाग्यमणि विवाह मंडप से निकली शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. संचालन डॉ नकुल पांडेय ने किया. इसमें दिपचंद राम कश्यप, ज्ञानेश मिश्र, रामावतार लाल अग्रवाल, […]
संस्कृत भाषा बोधन वर्ग कार्यक्रम में शोभायात्रा निकाली1हैज10में- शोभायात्रा में शामिल लोग.हजारीबाग. संस्कृत भाषा बोधन वर्ग के समापन कार्यक्रम के पूर्व संस्कृत शोभायात्रा का आयोजन किया गया. भाग्यमणि विवाह मंडप से निकली शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. संचालन डॉ नकुल पांडेय ने किया. इसमें दिपचंद राम कश्यप, ज्ञानेश मिश्र, रामावतार लाल अग्रवाल, महावीर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, सत्यदेव तिवारी समेत काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. इधर संस्कृत भाषा बोधन वर्ग समापन कार्यक्रम में कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि संस्कृत भाषा में समृद्ध भारत के निर्माण के संपूर्ण तत्व निहित है. संस्कृत भाषा में ज्ञान-विज्ञान का भंडार है. कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ श्रीप्रकाश पांडेय ने कहा कि प्रांतीय और क्षेत्रीय एकता में अनेकता संस्कृत भाषा स्थापित करती है. विश्व की वर्तमान समस्याओं के निराकरण के लिए संस्कृत भाषा में लिखे शास्त्रों का ज्ञान जरूरी है. भाषा बोधन वर्ग में कई निर्णय लिये गये. संस्कृत सीखने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. पत्र द्वारा संस्कृत योजना में समाज के सभी घटकों को पंजीकृत किया जायेगा. प्रत्येक जिले में जनपद संस्कृत सम्मेलन आयोजित होगा. बालिकाओं ने लघु नाटक का मंचन भी किया. किरण दुबे, राजकुमार ने अनुभव कथन किया.