नये वर्ष का लोगों ने किया स्वागत

1बीकेटी1में- सूर्यकुंड में नववर्ष पर डीजे की धुन पर थिरकते युवक.1बीकेटी2में- बरकट्ठा में नदी के किनारे सपरिवार पिकनिक का आनंद उठाते लोग.बरकट्ठा.प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का स्वागत लोगों ने हर्षोल्लास से जश्न मना कर किया. पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानियों ने पिकनिक का आनंद उठाया. लोग सपरिवार तथा युवक टोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:04 PM

1बीकेटी1में- सूर्यकुंड में नववर्ष पर डीजे की धुन पर थिरकते युवक.1बीकेटी2में- बरकट्ठा में नदी के किनारे सपरिवार पिकनिक का आनंद उठाते लोग.बरकट्ठा.प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का स्वागत लोगों ने हर्षोल्लास से जश्न मना कर किया. पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानियों ने पिकनिक का आनंद उठाया. लोग सपरिवार तथा युवक टोली में पहुंच कर नये साल का आनंद लिया. सूर्यकुंड के अगल-बगल नदी एवं पहाड़ों पर लोगों की भीड़ लगी रही. तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड पर गानों पर बच्चे और युवक थिरकते हुए देखे गये. सूर्यकुंड के अलावे बेलवा नदी, सिमरा नदी, बरसोती नदी, पतालसुर नदी तथा दोमुहाना नदी पर लोगों ने पहुंच कर पिकनिक का मजा लिया. बरकट्ठा में मुरगा, मछली और मटन खरीदने वालों की भीड़ लगी रही.

Next Article

Exit mobile version