मनार गांव में मारपीट, तीन घायल
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मनार गांव में मारपीट की घटना घटी. इसमें चमेली देवी, बिशुन भुइयां और मोहनी मसोमात घायल हो गयी. घायल चमेली का इलाज कटकमसांडी सीएसी में चल रहा है. चमेली ने मारपीट का आरोप गांव के पप्पू भुइयां, मनोज भुइयां, बुटन भुइयां, मुकेश भुइयां और लिलो भुइयां पर लगाया है. दूसरी […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मनार गांव में मारपीट की घटना घटी. इसमें चमेली देवी, बिशुन भुइयां और मोहनी मसोमात घायल हो गयी. घायल चमेली का इलाज कटकमसांडी सीएसी में चल रहा है. चमेली ने मारपीट का आरोप गांव के पप्पू भुइयां, मनोज भुइयां, बुटन भुइयां, मुकेश भुइयां और लिलो भुइयां पर लगाया है. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के पुंदबुरू गांव में घटी. इसमें सुरेश तुरी घायल हो गया. घायल सुरेश का इलाज सीएसी में किया गया. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.