रब्बीअव्वल शरीफ को लेकर डीसी को आवेदन
हजारीबाग. हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सदरूल होदा ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि चार जनवरी को रब्बीअव्वल शरीफ का पर्व है. इसे लेकर अल्पसंख्यक समाज व अन्य लोग जुलूस निकालते हैं. इसलिए हजारीबाग नगर में विशेष अभियान चला कर सड़कों की सफाई करायी जाये. हजारीबाग नगर में बिजली की […]
हजारीबाग. हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सदरूल होदा ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि चार जनवरी को रब्बीअव्वल शरीफ का पर्व है. इसे लेकर अल्पसंख्यक समाज व अन्य लोग जुलूस निकालते हैं. इसलिए हजारीबाग नगर में विशेष अभियान चला कर सड़कों की सफाई करायी जाये. हजारीबाग नगर में बिजली की विशेष व्यवस्था एवं पोल पर खराब बल्ब को बदला जाये. चार जनवरी को विशेष रूप से जुलूस मार्गों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की जाये.