थाना के पीछे से बाइक की चोरी
हजारीबाग. सदर थाना के पीछे मछली मार्केट के पास खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर (जेएच02क्यू/ 2077) की चोरी हो गयी. इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक मो अनिश अंसारी ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि गुरुवार को शाम 5.30 बजे गाड़ी खड़ा कर बाजार सब्जी खरीदने गये थे. सब्जी खरीद […]
हजारीबाग. सदर थाना के पीछे मछली मार्केट के पास खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर (जेएच02क्यू/ 2077) की चोरी हो गयी. इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक मो अनिश अंसारी ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि गुरुवार को शाम 5.30 बजे गाड़ी खड़ा कर बाजार सब्जी खरीदने गये थे. सब्जी खरीद कर जब वापस आयें तो देखा कि गाड़ी नहीं है. अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली.