सामाजिक काम करने के लिए विकास सम्मानित

2हैज2में- विकास को सम्मानित करते युवा.हजारीबाग. एचपीएल के संयोजक विकास कृष्ण गहलौत को विभिन्न सामाजिक कायार्ें के लिए बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर हजारीबाग के युवाओं ने सम्मानित किया. विकास को प्रखंडों में खेल को बढ़ावा देने, पर्यावरण, शिक्षा, साहित्य, सशक्तिकरण व समाज के निचले तबके के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने पर युवाओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

2हैज2में- विकास को सम्मानित करते युवा.हजारीबाग. एचपीएल के संयोजक विकास कृष्ण गहलौत को विभिन्न सामाजिक कायार्ें के लिए बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर हजारीबाग के युवाओं ने सम्मानित किया. विकास को प्रखंडों में खेल को बढ़ावा देने, पर्यावरण, शिक्षा, साहित्य, सशक्तिकरण व समाज के निचले तबके के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने पर युवाओं ने उन्हें पगड़ी व साफा पहनाकर सम्मानित किया. सम्मानित करने वालों में उदयभान नारायण सिंह, विनय कुमार, शंभु कुमार, ॠषभ गुप्ता, जेपी जैन, शमीम शमशाद, गौरव कुमार, आइपी भारती के अलावा कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version