दो पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज
मामला केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पत्रकार सम्मेलन में हंगामा व विवाद हजारीबाग. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पत्रकार सम्मेलन में हंगामा व विवाद मामले में दो पक्षों के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल के आवेदन पर 1299/14 के तहत मामला […]
मामला केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पत्रकार सम्मेलन में हंगामा व विवाद हजारीबाग. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पत्रकार सम्मेलन में हंगामा व विवाद मामले में दो पक्षों के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल के आवेदन पर 1299/14 के तहत मामला दर्ज हुआ है. इसमें नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि कुमारी के पीए अनुपम सिन्हा को आरोपी बनाया गया है. दूसरे पक्ष की ओर से अंजलि कुमारी ने 1300/14 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसमें जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और विधायक मनीष जायसवाल को आरोपी बनाया है. एसपी अखिलेश झा ने कहा कि घटना की सूचना के संबंध में मिले दो आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले की सत्यता की जांच के लिए पर्यवेक्षण होगा. एसटीएससी मामले की जांच वरीय अधिकारी करेंगे. मामले में सत्यता पाये जाने के बाद ही कार्रवाई होगी. क्या हुआ था विवाद : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पत्रकार सम्मेलन में कुरसी पर बैठने को लेकर हंगामा, विवाद, धक्का-मुक्की तक की घटना घटी थी. नगर पर्षद अध्यक्ष अंजलि कुमारी, मंत्री जयंत सिन्हा के आने से पहले मुख्य कुरसी पर बैठ गयी थी. भाजपा कार्यकर्ता ने कुरसी बदलने को कहा था. इस पर अध्यक्ष अंजलि कुमारी के पीए अनुपम सिन्हा ने जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल के विरुद्ध हो-हल्ला व हंगामा किया. इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने अंजलि कुमारी और अनुपम सिन्हा को पार्टी से निकालने तक की मांग की है.