मू-ए- मुबारक की जियारत चार को

हजारीबाग. ईद-ए-मिलादुन्नवी के दिन चार जनवरी को जामा मसजिद हजारीबाग में मू-ए-मुबारक को लोग देख पायेंगे. हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम एवं सैयदना हुजूर गौसे पाक रजीअल्लाह तालाअन्हो का मू-ए- मुबारक की जियारत करायी जायेगी. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लोग मू-ए-मुबारक को देख सकेंगे. जामा मसजिद के पहले तल्ले में लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

हजारीबाग. ईद-ए-मिलादुन्नवी के दिन चार जनवरी को जामा मसजिद हजारीबाग में मू-ए-मुबारक को लोग देख पायेंगे. हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम एवं सैयदना हुजूर गौसे पाक रजीअल्लाह तालाअन्हो का मू-ए- मुबारक की जियारत करायी जायेगी. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लोग मू-ए-मुबारक को देख सकेंगे. जामा मसजिद के पहले तल्ले में लोग आ कर एहतराम के साथ देखें. मू-ए-मुबारक कमेटी की ओर से सारी व्यवस्था की गयी है.