सेवानिवृत्त डाकिया हेमलाल चौधरी की विदाई
बरकट्ठा. बरकट्ठा डाकघर में सेवानिवृत्त डाकिया हेमलाल चौधरी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पोस्ट मास्टर चंद्रशेखर कुमार ने की. मौके पर डाककर्मियों ने हेमलाल चौधरी को वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया. हेमलाल चौधरी प्रखंड के ग्राम गंगपांचो डाकघर में कार्यरत थे. कार्यक्रम में रामेश्वर ठाकुर, छोटेलाल मेहता, मो अब्बास, […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा डाकघर में सेवानिवृत्त डाकिया हेमलाल चौधरी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पोस्ट मास्टर चंद्रशेखर कुमार ने की. मौके पर डाककर्मियों ने हेमलाल चौधरी को वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया. हेमलाल चौधरी प्रखंड के ग्राम गंगपांचो डाकघर में कार्यरत थे. कार्यक्रम में रामेश्वर ठाकुर, छोटेलाल मेहता, मो अब्बास, देवनंदन चौधरी, भागीरथ प्रसाद,चंद्रदेव मेहता,काली महतो, सरयू पांडेय, विक्रम सिंह, ललित किशोर मेहता,जागेश्वर यादव,अवधेश कुमार नंदन एवं अर्जुन साव समेत कई डाककर्मी मौजूद थे.