होल्डिंग सर्वें कार्य की समीक्षा
हजारीबाग. नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे होल्डिंग सर्वें कार्य की समीक्षा बैठक कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने की. इन्होंने सभी सर्वेक्षक व तहसीलदारों को समय पर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने को कहा है. सर्वे कार्य में पारदर्शिता अपनाने का निर्देश दिया है. जिससे शहर के किसी भी मकान का सर्वे कार्य छूटे नहीं. […]
हजारीबाग. नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे होल्डिंग सर्वें कार्य की समीक्षा बैठक कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने की. इन्होंने सभी सर्वेक्षक व तहसीलदारों को समय पर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने को कहा है. सर्वे कार्य में पारदर्शिता अपनाने का निर्देश दिया है. जिससे शहर के किसी भी मकान का सर्वे कार्य छूटे नहीं. सर्वे में मकान की स्थिति, कमरे की संख्या,पानी की सुविधा समेत कई जानकारी अंकित करनी है. बैठक में टैक्स दारोगा रामदुलारे यादव,समन्वयक निसार खान वारसी, सभी वार्ड तहसीलदार व सर्वेक्षक मौजूद थे.