लीड…मेरू मुखिया पर छेड़छाड़ का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग. सदर प्रखंड के मेरू पंचायत के मुखिया राजीव कुमार मेहता उर्फ बबलू पर छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने का आरोप मेरू उपस्वास्थ्य केंद्र के एएनएम ने लगाया है. इस संबंध में उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने मुखिया राजीव कुमार पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार एएनएम को छुट्टी देने से कई […]
हजारीबाग. सदर प्रखंड के मेरू पंचायत के मुखिया राजीव कुमार मेहता उर्फ बबलू पर छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने का आरोप मेरू उपस्वास्थ्य केंद्र के एएनएम ने लगाया है. इस संबंध में उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने मुखिया राजीव कुमार पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार एएनएम को छुट्टी देने से कई बार मुखिया ने इनकार कर दिया. छुट्टी मंजूरी कराने के क्रम में मुखिया पर एएनएम ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल (सदर) थाना कांड संख्या 4/15 भादवि की धारा 341, 354 (ए), 354 (बी), 379, 504, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. आरोप झूठा : मेरू मुखिया राजीव कुमार मेहता ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सीता कुमारी मेरे ऊपर झूठा आरोप लगायी है. वह बिना आवेदन दिये उपस्वास्थ्य केंद्र से गायब रहती है. एएनएम मुझे ब्लैकमेल कर रही है. 30-31 दिसंबर को बिना बताये उपस्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दी. मुखिया को अधिकार मिला है कि उपस्वास्थ्य केंद्र के एएनएम की छुट्टी मुखिया के अग्रसारित करने पर चिकित्सा प्रभारी छुट्टी स्वीकृत करते हैं. वह बिना बताये लंबे छुट्टी पर चली जाती है. एएनएम ने पूछताछ करने पर मुझे झूठे केस में फंसायी है.
