रामानुजन क्लासेस में एसएससी का बैज पांच से
3हैज15 में-कक्षा करते विद्यार्थी.हजारीबाग. बंशीलाल धोबी गली स्थित द रामानुजन क्लासेस में झारखंड एसएससी का नया बैच पांच जनवरी से शुरू होगा. निदेशक राकेश रौशन ने बताया कि झारखंड सचिवालय के सिलेबस को देखते हुए गणित, जीएस, रिजनिंग एवं कंप्यूटर क्लासेस करायी जायेगी. संस्थान में सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षक हैं. पिछले वर्ष की […]
3हैज15 में-कक्षा करते विद्यार्थी.हजारीबाग. बंशीलाल धोबी गली स्थित द रामानुजन क्लासेस में झारखंड एसएससी का नया बैच पांच जनवरी से शुरू होगा. निदेशक राकेश रौशन ने बताया कि झारखंड सचिवालय के सिलेबस को देखते हुए गणित, जीएस, रिजनिंग एवं कंप्यूटर क्लासेस करायी जायेगी. संस्थान में सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षक हैं. पिछले वर्ष की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी और अधिक सफलता विद्यार्थियों को मिले इसके लिए नयी योजना बनायी गयी है. नये वर्ष पर विद्यार्थियों को फी में छूट भी दी जा रही है.