शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाने का निर्णय
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ा खरना गांव स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में ग्रामीणों की आमसभा हुई. अध्यक्षता प्रेमचंद महतो व संचालन गुलाबचंद महतो ने किया. निर्णय लिया गया कि आसपास में बिक रहे शराब पर पूर्ण पाबंदी लगायी जायेगी. किसान विकास समिति गठन करने एवं गांव में अधूरे बजरंग बली मंदिर निर्माण कार्य को […]
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ा खरना गांव स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में ग्रामीणों की आमसभा हुई. अध्यक्षता प्रेमचंद महतो व संचालन गुलाबचंद महतो ने किया. निर्णय लिया गया कि आसपास में बिक रहे शराब पर पूर्ण पाबंदी लगायी जायेगी. किसान विकास समिति गठन करने एवं गांव में अधूरे बजरंग बली मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने शनिवार को शराब बेचने वाले कई लोगों को हिदायत दी कि शराब बेचना बंद करें. इस सभा में तिलक पंडित, धनंजय यादव, पंचम महतो, झलु पंडित, परमेश्वर तुरी, रामचंद्र यादव, रामेश्वर यादव, धर्मवीर महतो, दशरथ महतो, हुलास महतो, द्वारिका महतो, महादेव महतो, तुलसी यादव, बुधन यादव, चुरामन यादव आदि उपस्थित थे.