हजारीबाग. ईद मिलादुन्नवी का जुलूस शांति व सौहार्द्रपूर्वक निकालें. उक्त बातें सदर थाना में एसपी अखिलेश झा ने शांति समिति की बैठक में कही. एसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान कम आवाज में साउंड का इस्तेमाल करें, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. जुलूस आपसी भाईचारगी के वातावरण में मनाये.
जुलूस के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती होगी. असामाजिक व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस सादे लिबास में जगह-जगह पर तैनात रहेगी.
बैठक में हाजी गुलाब मोइनउद्दीन, अनिल कुमार, सचिव शकील बिहारी, सरदार प्रीतम सिंह, अकबर खान, काली साव, विकास यादव, विजय वर्मा, बबलू खान, बॉबी, विश्वनाथ, शमशेर आलम, मो खालिद समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल थे.