मनोज यादव का चौपारण में स्वागत
4 हैज 82में- मनोज यादवचौपारण. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को समारोह हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान व संचालन ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद भगत ने किया. विधायक मनोज कुमार यादव का स्वागत कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया. विधायक ने कहा कि बरही की जनता का आभारी हूं. जिसके सहयोग से इस […]
4 हैज 82में- मनोज यादवचौपारण. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को समारोह हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान व संचालन ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद भगत ने किया. विधायक मनोज कुमार यादव का स्वागत कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया. विधायक ने कहा कि बरही की जनता का आभारी हूं. जिसके सहयोग से इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर चौथी बार मिला है. सबके सहयोग से ही विकास की गति आगे बढ़ेगी. बरही में विकास की लंबी लकीर खींचने के लिए सभी लोगों का सहयोग चाहिए. अधूरे पड़े विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन के साथ मिल बैठ कर कार्यकर्ता पहल करें. विकास कार्यों की समीक्षा किया. मौके पर अमल कुमार चटर्जी, राजेंद्र प्रसाद भगत, मुखिया अर्जुन पांडेय, गुलाबी यादव, आशीष सिंह, मास्टर राजेश सहाय, रोहित जैन, बबलू वर्णवाल, दिलीप केसरी, भोला राणा, अशोक केसरी, जर्नादन सिंह, रामचंद्र सिंह, सनउवर खान, भुटु खान, शाहिल रजा, मोनू अख्तर, कुमार राहुल, प्रदीप केसरी, संतोष ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे. विधायक पपरो निवासी भोला राम के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. भोला राम कांग्रेस के कार्यकर्ता थे.