जानवर को जहर देकर मारने का मामला दर्ज
हजारीबाग. कई जानवर को जहर देकर मारने की शिकायत संजय राम (पिता किशुन राम, डोमटोली, हजारीबाग) ने सदर थाना में की है. आवेदन में उसने कहा है कि- तीन जनवरी को मेरे जानवरों को सहदेव राम, दिलीप राम, होटन राम, महेंद्र राम, मुकेश राम, सनी राम, प्रकाश राम, शंकर राम, नीरज राम और बादल राम […]
हजारीबाग. कई जानवर को जहर देकर मारने की शिकायत संजय राम (पिता किशुन राम, डोमटोली, हजारीबाग) ने सदर थाना में की है. आवेदन में उसने कहा है कि- तीन जनवरी को मेरे जानवरों को सहदेव राम, दिलीप राम, होटन राम, महेंद्र राम, मुकेश राम, सनी राम, प्रकाश राम, शंकर राम, नीरज राम और बादल राम (डीवीसी कॉलोनी हजारीबाग के निवासी) ने मिल कर जहर देकर मार दिया. इस पर सदर थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.