मो आशिक की मौत के मामले में पुलिस को मिला सुराग
कटकमसांडी. कटकमसांडी में मो आशिक की मौत के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिल गया है. थाना प्रभारी जेके आजाद ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापामारी अभियान जारी है. मो आशिक को दो जनवरी की शाम कटकमसांडी चौक से घर बस्ती जाने के क्रम में गोली […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी में मो आशिक की मौत के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिल गया है. थाना प्रभारी जेके आजाद ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापामारी अभियान जारी है. मो आशिक को दो जनवरी की शाम कटकमसांडी चौक से घर बस्ती जाने के क्रम में गोली मार कर रास्ते में हत्या कर दी गयी थी.