मचान में आग लगी, जानवर मरे

बरकट्ठा. गंगपाचो टांड़ पर गांव के एक मचान में आग लगने से तीन जानवरों की मौत हो गयी. गंगपाचो निवासी मंगर महतो (पिता स्व दर्शन महतो) के मचान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी. घटना से मचान के नीचे बंधे एक गाय एवं दो भैंस की मौत हो गयी. जबकि उसमें रखा पुआल जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:04 PM

बरकट्ठा. गंगपाचो टांड़ पर गांव के एक मचान में आग लगने से तीन जानवरों की मौत हो गयी. गंगपाचो निवासी मंगर महतो (पिता स्व दर्शन महतो) के मचान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी. घटना से मचान के नीचे बंधे एक गाय एवं दो भैंस की मौत हो गयी. जबकि उसमें रखा पुआल जल कर राख हो गया. आगजनी की घटना में मंगर महतो को लाखांे रुपये का नुकसान हुआ है. जिप सदस्य दयमंती देवी तथा अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. घर के मालिक मंगर महतो ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा सीओ को दिया है.