हाइवा ने कुचला, केरेडारी चौक जाम
हजारीबागकेरेडारी स्वास्थ्य केंद्र बंद था, नहीं हुआ इलाजहजारीबाग लाने के रास्ते में कैला यादव की मौतपरिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग कीप्रतिनिधि, केरेडारी हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित खपिया गांव निवासी कैला यादव (45) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. कैला यादव रोजगार की तलाश […]
हजारीबागकेरेडारी स्वास्थ्य केंद्र बंद था, नहीं हुआ इलाजहजारीबाग लाने के रास्ते में कैला यादव की मौतपरिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग कीप्रतिनिधि, केरेडारी हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित खपिया गांव निवासी कैला यादव (45) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. कैला यादव रोजगार की तलाश में दूसरे गांव जा रहे थे. एक हाइवा ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. सिर में गहरी चोट लग गयी. ग्रामीण उसे केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, लेकिन अस्पताल बंद था. हजारीबाग ले जाने के क्रम कैला यादव ने दम तोड़ दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ केरेडारी चौक जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों क ो नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, जाम नहीं हटेगा. क्षमता से अधिक हाइवा का परिचालनआम्रपाली प्रोजेक्ट में लगभग साढ़े तीन हजार हाइवा वाहन चलाये जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि बिना लाइसेंस के चालक वाहन चला रहे हैं. जितनी संख्या में हाइवा का परिचालन हो रहा है, उसके अनुसार सड़क नहीं है. इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के उपस्थित नहीं होने के कारण घायल कैला यादव का समय पर इलाज नहीं हो पाया. और उनकी जान चली गयी.