विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को प्रमुखता दूंगा : जानकी यादव

हजारीबाग/बरकट्ठा : बरकट्ठा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक जानकी यादव रांची जाने के क्रम में प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बनायी विशेष योजना की विस्तृत जानकारी दी. बरकट्ठा विधानसभा के सभी प्रखंडों में बिजली और सड़क का कार्य प्रमुखता से किया जायेगा. जानकी यादव ने कहा कि इचाक प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:54 AM
हजारीबाग/बरकट्ठा : बरकट्ठा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक जानकी यादव रांची जाने के क्रम में प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बनायी विशेष योजना की विस्तृत जानकारी दी.
बरकट्ठा विधानसभा के सभी प्रखंडों में बिजली और सड़क का कार्य प्रमुखता से किया जायेगा. जानकी यादव ने कहा कि इचाक प्रखंड में बिजली व्यवस्था के लिए महाप्रबंधक से मिल कर कार्य शुरू करवा दिया हूं. इसमें गाड़ी साड़म,फुफंदी,कवातू और कैले गांव में पूर्ण विद्युतीकरण का कार्य एक माह के अंदर पूरा करा दिया जायेगा. डुमरौन पंचायत के कुशमोनवा गांव और नवाडीह पंचायत के भुसवा गांव में जले ट्रांसफारमर को बदलवा दिया गया है. बाकी जले ट्रांसफारमरों को जल्द ही बदल दिया जायेगा.
इचाक प्रखंड की सड़कों का निर्माण होगा : विधायक जानकी यादव ने कहा कि इचाक प्रखंड में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. प्रमुखता के आधार पर इचाक मोड़ से इचाक बाजार होते हुए बरकट्ठा के बंडासिंघा मोड़ तक पीडब्ल्यूडी से निविदा किया गया है. जिसे जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा. इचाक मोड़ से नवाडीह और इचाक बाजार से दरिया चौक तक के रोड को पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित कर सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
बरकट्ठा की सड़कों का भी होगा निर्माण : जानकी यादव ने कहा कि बरकट्ठा जीटी रोड से तेतरोन मोड़ (जयनगर) तक निविदा प्रक्रिया में है. जिसे जल्द पूरा कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके अलावा कटिया जत घघरा से तेलोकरी घाट पुल तक, सलैया मोड़ से सलैया गांव तक,जयनगर प्रखंड के महुआगढ़ से घुरमुंडा तक सड़क निर्माण होगा.?
चलकुशा को अंचल का दरजा दिलाऊंगा : चलकुशा प्रखंड को अंचल का दरजा दिलाने का काम करूंगा. चलकुशा में बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय खुलवाने का काम करूंगा. अधूरे पड़े बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र भवन को शीघ्र पूरा करवाने का काम करूं गा.

Next Article

Exit mobile version