आशा को राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक
6हैज3में- कांस्य पदक विजेता आशा कुमारी.हजारीबाग. हजारीबाग वुशू संघ की खिलाड़ी आशा कुमारी ने 23वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशू प्र्रतियोगिता में झारखंड की टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता पटना (बिहार) में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में देश भर से करीब 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. आशा कुमारी को पदक […]
6हैज3में- कांस्य पदक विजेता आशा कुमारी.हजारीबाग. हजारीबाग वुशू संघ की खिलाड़ी आशा कुमारी ने 23वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशू प्र्रतियोगिता में झारखंड की टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता पटना (बिहार) में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में देश भर से करीब 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. आशा कुमारी को पदक 70 केजी वजन की सांसाऊ(फाइटिंग) इवेंट में मिला है. आशा बरही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा है. इन्होंने हजारीबाग के प्रशिक्षक मनोज कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. आशा के कांस्य पदक जीतने पर जिला वुशू संघ के अध्यक्ष विजय किशोर प्रसाद व अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी.