शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर बैठक

6हैज10में- बैठक में मौजूद पदाधिकारी.हजारीबाग. नवभारत जागृति केंद्र में इंटरफेस बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मध्याह्न भोजन, विद्यालय विकास योजना, स्वास्थ्य समिति को मुक्त राशि, जननी सुरक्षा तथा संबंधित सुविधाओं के साथ पिछले दो वित्तीय वषार्ें के बजट और खर्च पर विस्तृत चर्चा की गयी. चौपारण के प्रखंड चिकित्सा कार्यक्रम पदाधिकारी जागेश्वर शर्मा, प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

6हैज10में- बैठक में मौजूद पदाधिकारी.हजारीबाग. नवभारत जागृति केंद्र में इंटरफेस बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मध्याह्न भोजन, विद्यालय विकास योजना, स्वास्थ्य समिति को मुक्त राशि, जननी सुरक्षा तथा संबंधित सुविधाओं के साथ पिछले दो वित्तीय वषार्ें के बजट और खर्च पर विस्तृत चर्चा की गयी. चौपारण के प्रखंड चिकित्सा कार्यक्रम पदाधिकारी जागेश्वर शर्मा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि बजटीय प्रावधनों तथा वास्तविक खर्च के अंतर में व्यवहार परिवर्तन द्वारा ही गुणवत्ता कायम रख सकते है. इस मौके पर बृजनंदन सिंह, अमित कुमार, वीरेंद्र गिरि, हिमांशु शेखर मिश्रा, ब्रजमोहन कुमार, देवेंद्रनाथ प्रसाद, देवंती देवी, अंजना कुमारी, रिंकू कुमारी, बसंती देवी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version