फिल्म कंट्री रोड्स 17 को टाउन हॉल में होगा रिलीज

हजारीबाग के युवाओं द्वारा बनायी गयी है यह फिल्म30 रुपया देकर देख सकेंगे फिल्म 7 हैज9 में प्रेस वार्ता में जानकारी देते कलाकारहजारीबाग. हजारीबाग के युवाओं द्वारा बनायी फिल्म कंट्री रोड्स 17 व 18 जनवरी को टाउन हॉल हजारीबाग में रिलीज होगी. फिल्म के निदेशक सुमित सिन्हा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

हजारीबाग के युवाओं द्वारा बनायी गयी है यह फिल्म30 रुपया देकर देख सकेंगे फिल्म 7 हैज9 में प्रेस वार्ता में जानकारी देते कलाकारहजारीबाग. हजारीबाग के युवाओं द्वारा बनायी फिल्म कंट्री रोड्स 17 व 18 जनवरी को टाउन हॉल हजारीबाग में रिलीज होगी. फिल्म के निदेशक सुमित सिन्हा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के जीवन पर आधारित है. फिल्म के कलाकार यश, स्टेफी पटेल, रजनीश सिंह, अमन सिंह हैं. फिल्म की शूटिंग हजारीबाग के कनहरी पहाड़, झील, रेलवे स्टेशन के अलावा कई जगहों में की गयी है. स्थानीय तरंग ग्रुप व डांस पैराडाइज के परिसर में फिल्म को लेकर बुधवार को प्रेस वार्ता की गयी. इसमें कलाकारों ने बताया कि 17 व 18 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म के लिये दर्शकों को 30 रुपया प्रति व्यक्ति को टिकट लेना होगा. मौके पर अमित कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version