बच्चों ने किया रोड जाम
बिजली से बेहाल कटकमसांडी के विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा कटकमसांडी : बिजली की समस्या से बेहाल कटकमसांडी के विद्यार्थियों ने जैलमा में बुधवार को सड़क जाम किया. यह जाम सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा. मौके पर बच्चे बच्चों ने शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक तथा सुबह तीन बजे […]
बिजली से बेहाल कटकमसांडी के विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा
कटकमसांडी : बिजली की समस्या से बेहाल कटकमसांडी के विद्यार्थियों ने जैलमा में बुधवार को सड़क जाम किया. यह जाम सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा. मौके पर बच्चे बच्चों ने शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक तथा सुबह तीन बजे से आठ बजे दिन तक बिजली नियमित करने की मांग कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिजली की कोई समय सीमा नहीं है. सुबह व शाम कब आई व कब गयी, पता ही नहीं चलता है. सड़क जाम का नेतृत्व भारतीय जन कल्याण युवा संघ के नेतृत्व में किया गया. जाम को सफल बनाने में उदय कुमार मेहता, श्याम कुमार मेहता, आर्यन कुमार, आरीफ अंसारी, चमन ठाकुर, तुलसी प्रसाद मेहता, बंटी कुमार मेहता, पंकज मेहता, मुकेश, मंटू, शनि, सुनील, राहुल समेत काफी संख्या में छात्रों ने मुख्य भूमिका निभायी. जाम में लुपुंग, असधीर, सुलमी समेत कई विद्यालय के छात्र शामिल थे.