डकैती मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, जेल गये
इचाक . खैरा गांव मेें हुई डकैती की घटना में शामिल सात अपराधियों को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक सप्ताह के भीतर अपराधियों को पकड़ने में इचाक पुलिस को सफलता मिली है. मालूम हो कि दो जनवरी की रात खैरा गांव के कंचन कुमार वर्मा के घर डकैती की घटना घटी […]
इचाक . खैरा गांव मेें हुई डकैती की घटना में शामिल सात अपराधियों को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक सप्ताह के भीतर अपराधियों को पकड़ने में इचाक पुलिस को सफलता मिली है. मालूम हो कि दो जनवरी की रात खैरा गांव के कंचन कुमार वर्मा के घर डकैती की घटना घटी थी. डकैतों की संख्या भुक्तभोगियों ने सात बतायी थी. 50 हजार रुपये नकद व 25 हजार के चांदी व सोने के जेवरात उन्हें हाथ लगे थे. घटना के बाद से इचाक पुलिस अपराधियों के विरुद्ध छापामारी चला रही थी. बुधवार की रात घटना में शामिल सातों अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. इसमें टिंकू मुर्मू पिता झरी मुर्मू, अशोक मुर्मू पिता जगदीश मुर्मू, मुन्ना हांसदा पिता पेड़ो हांसदा, अर्जुन मुर्मू पिता झरी मुर्मू, देवन उर्फ जरवा मुर्मू पिता तालो मुर्मू सभी ग्राम सिमराढ़ाब, लालो मुर्मू पिता बंशी मांझी खैरा टोला नावाडीह एवं राजू अगेरिया पिता काली अगेरिया सभी थाना टाटीझरिया के रहनेवाले हैं. थाना प्रभारी नवीन प्रसाद ने बताया कि अपराधियों के पास से एक जोड़ा चांदी का पायल, सोना का टॉप, एक मोबाइल बरामद किया गया है. लूटी गयी राशि को आपस में अपराधियों ने बांट लिया था. अपराधियों ने अपना जुर्म कबूला है.