गांव के पीडीएस दुकान से ही मिले राशन

बरही. पंचायत समिति सदस्य राज कुमार रविदास ने बरही अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में लिखा गया है कि ग्राम करियातपुर के नीचे बाजार, आर टोला, ठाकुर टोला व हरिजन टोला के बीपीएल राशन कार्ड धारकों को ग्राम दुलमुहा के चमेली महिला मंडल पीडीएस दुकान से राशन दिया जाता है. यह पीडीएस दुकान कार्डधारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:03 PM

बरही. पंचायत समिति सदस्य राज कुमार रविदास ने बरही अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में लिखा गया है कि ग्राम करियातपुर के नीचे बाजार, आर टोला, ठाकुर टोला व हरिजन टोला के बीपीएल राशन कार्ड धारकों को ग्राम दुलमुहा के चमेली महिला मंडल पीडीएस दुकान से राशन दिया जाता है. यह पीडीएस दुकान कार्डधारियों के घर से दो किमी दूर व दूसरे पंचायत में है. दूरी के चलते कार्डधारियों को राशन प्राप्त करने में काफी परेशानी होती है. जबकि उनके अपने ग्राम करियातपुर में दो पीडीएस दुकान है. ज्ञापन में कार्डधारियों की सहुलियत का ध्यान रखते हुए करियातपुर के किसी पीडीएस दुकान में राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की मांग की गयी है.