एलिगेंट के 38 विद्यार्थी आइबीपीएस क्लर्क में सफल

8हैज15में- एलिगेंट के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. हजारीबाग गुरुगोविंद सिंह मार्ग स्थित एलिगेंट कोचिंग के 38 विद्यार्थियों ने आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा में सफलता हासिल की है. अब इन विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू की तैयारी संस्थान में 20 जनवरी से प्रारंभ होगी. निदेशिका अपर्णा लाल ने बताया कि विगत वर्ष भी संस्थान ने कई विद्यार्थियों को सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

8हैज15में- एलिगेंट के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. हजारीबाग गुरुगोविंद सिंह मार्ग स्थित एलिगेंट कोचिंग के 38 विद्यार्थियों ने आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा में सफलता हासिल की है. अब इन विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू की तैयारी संस्थान में 20 जनवरी से प्रारंभ होगी. निदेशिका अपर्णा लाल ने बताया कि विगत वर्ष भी संस्थान ने कई विद्यार्थियों को सफलता के अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाया था. अब नववर्ष का प्रारंभ भी संस्थान को सफलता की नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाने की अग्रसर हुआ है. निदेशिका ने बताया कि बैंकिंग, एसएससी, रेलवे के लिए नया बैच 12 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है. नववर्ष पर विद्यार्थियों को शुल्क में विशेष छूट भी दी जा रही है. झारखंड वनरक्षी तथा झारखंड सचिवालय के लिए भी नया बैच 20 जनवरी से होगा. मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट 10 जनवरी को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version