केवालू गांव में गोली चली, दहशत

बरकट्ठा : प्रखंड के केवालू गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाने की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. जानकारी हो कि रविवार की रात एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से केवालू गांव में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए ग्रामीणों ने देखा. शक के आधार पर ग्रामीण उसे रोक कर पूछताछ करनेवाले थे तभी वह गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:20 AM

बरकट्ठा : प्रखंड के केवालू गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाने की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. जानकारी हो कि रविवार की रात एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से केवालू गांव में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए ग्रामीणों ने देखा.

शक के आधार पर ग्रामीण उसे रोक कर पूछताछ करनेवाले थे तभी वह गोली चलाते हुए भागने लगा. ग्रामीणों को पीछा करता देख वह अपने यमहा मोटरसाइकिल नंबर (डब्ल्यूबी56/5160) को गांव में ही छोड़कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामपति यादव घटनास्थल पर लोगों से मामले की जानकारी ली. साथ ही मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गये. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version