दुर्घटना में एक की मौत, छह घंटे जाम
केरेडारी : केरेडारी–बड़कागांव मुख्य पथ कोदवे के समीप ट्रक के चपेट में आने से अजरुन प्रजापति (पिता रूदो प्रजापति) की मौत हो गयी. वह केरेडारी थाना के कुंभरा बेंगवरी का रहनेवाला है. घटना सोमवार दोपहर 1.30 बजे घटी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुंभरा बेंगवरी अपने घर से चतरा के लिए निकला था. कोदवे चौक […]
केरेडारी : केरेडारी–बड़कागांव मुख्य पथ कोदवे के समीप ट्रक के चपेट में आने से अजरुन प्रजापति (पिता रूदो प्रजापति) की मौत हो गयी. वह केरेडारी थाना के कुंभरा बेंगवरी का रहनेवाला है. घटना सोमवार दोपहर 1.30 बजे घटी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुंभरा बेंगवरी अपने घर से चतरा के लिए निकला था.
कोदवे चौक के पास चतरा जानेवाली बस में चढ़ने के दौरान टंडवा की ओर से आ रही 12 चक्का ट्रक (सीबी16ए/6299) ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने केरेडारी–बड़कागांव मुख्य पथ को 1.30 बजे से जाम कर दिया.
जाम शाम सात बजे तक रहा. गाड़ी मालिक बड़कागांव निवासी मदन महतो ने मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में 50 हजार रुपये नकद तथा एक लाख का चेक दिया. पुलिस ने ड्राइवर सहित ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
केरेडारी थाना प्रभारी राकेश कुमार रंजन, प्रमुख संजू देवी, बड़कागांव प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, मुखिया झरी महतो, पंसस टेकन प्रजापति, बासुदेव प्रजापति, बजरंग कुमार मामले को शांत कराने में लगे रहे. ग्रामीण मृतक की पत्नी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास व दो लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. बीडीओ रितेश जायसवाल ने तीन हजार नकद व अन्य सुविधा देने की बात कही.