व्यवसायी पुत्र का अपहरण , बरामद
हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम बभनबै के व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने अपहरण कर मांडू में छोड़ दिया. बभनबै गांव निवासी अभय प्रसाद के पुत्र उत्तम दीप उर्फ गोलू सातवीं कक्षा का छात्र है. घटना सात जनवरी 2015 की शाम साढ़े चार बजे की है.क्या है मामला उत्तम दीप साइकिल से घूमने पहाड़ […]
हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम बभनबै के व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने अपहरण कर मांडू में छोड़ दिया. बभनबै गांव निवासी अभय प्रसाद के पुत्र उत्तम दीप उर्फ गोलू सातवीं कक्षा का छात्र है. घटना सात जनवरी 2015 की शाम साढ़े चार बजे की है.क्या है मामला उत्तम दीप साइकिल से घूमने पहाड़ की ओर गया था. चपवा रोड के निकट से वह गायब हो गया था. अपहृत छात्र ने अपने परिजनों को बताया कि काला बोलेरो में मुझे रूमाल से नशीला पदार्थ सुंघा दिया.जब होश आया तो वह अपने आप को मांडू स्थित फॉरेस्ट के एक क्वार्टर में पाया. छात्र ने देखा कि मैं मांडू में हूं तो वहां से दौड़ते हुए इसी गांव में बुआ के घर चला गया. उसकी बुआ ने बभनबै उसके परिजनों को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन मांडू पहुंचे.बच्चा को लेकर मांडू थाना में घटना की जानकारी दी. मांडू थाना पुलिस ने मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराने की सलाह दी. अपहृत छात्र के बड़े चाचा अजीत साव ने बताया कि मुफस्सिल थाना आठ जनवरी को गया. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. थाना पुलिस आवेदन नहीं लिया. पुलिस ने कहा कि आपका पुत्र मिल गया है. प्राथमिकी दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं है. अजीत साव ने बताया कि जिस दिन यह घटना घटी उस दिन मांडू थाना वाहन चेकिंग कर रहा था.अपराधी वाहन चेकिंग के डर से बच्चे को मांडू स्थित वन विभाग के क्वार्टर में बहोशी हालत में लेटा कर भाग गये.