तैलिक साहू समाज ने हमले की निंदा की

बरही. तैलिक साहू समाज की बैठक रसोइया धमना पंचायत में हुई. बैठक में जिप सदस्य अर्जुन साव के ऊपर हुए कथित जानेवाला हमले की निंदा की गयी. भाजपा के आलाकमान से मांग की गयी है कि अर्जुन साव पर हमला के जिम्मेवार पूर्व विधायक व उनके समर्थकों की भाजपा से निष्कासित किया जाये. इस निष्कासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:03 PM

बरही. तैलिक साहू समाज की बैठक रसोइया धमना पंचायत में हुई. बैठक में जिप सदस्य अर्जुन साव के ऊपर हुए कथित जानेवाला हमले की निंदा की गयी. भाजपा के आलाकमान से मांग की गयी है कि अर्जुन साव पर हमला के जिम्मेवार पूर्व विधायक व उनके समर्थकों की भाजपा से निष्कासित किया जाये. इस निष्कासन के बाद ही तैलिक साहू समाज का भाजपा के प्रति निष्ठा बरकरार रह सकेगी. बैठक की अध्यक्षता गोविंद साव ने की. रामबली साव, इंद्रदेव गुप्ता, भिखारी साव, मुनीलाल साव, रामनारायण साहू,, बालेश्वर साव, संतोष कुमार, केदार साव, सरजू साव, रामचंद्र साव, लालधारी साव, अर्जुन साव, विकास कुमार, महेश साव, परमेश्वर साव, मुरली कुमार, आंगो साव, गंगो साव, अजय कुमार सहित तैलिक साहू समाज के कई लोग शामिल थे. जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी.

Next Article

Exit mobile version