विभावि… राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विभावि के तीन टीम का चयन

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से तीन टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित हुई है. इसमें मिमीकरी प्रतियोगिता में अशोक कुमार मांझी गुरुनानक कॉलेज धनबाद, कोलाज में मिथलेश कुमार स्नातकोत्तर गणित विभाग और ग्रुप वेस्टन सांग में आरके महिला कॉलेज की टीम का चयन हुआ है. इस टीम में मोनाली दत्ता, निती मंडल, मेघा कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:03 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से तीन टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित हुई है. इसमें मिमीकरी प्रतियोगिता में अशोक कुमार मांझी गुरुनानक कॉलेज धनबाद, कोलाज में मिथलेश कुमार स्नातकोत्तर गणित विभाग और ग्रुप वेस्टन सांग में आरके महिला कॉलेज की टीम का चयन हुआ है. इस टीम में मोनाली दत्ता, निती मंडल, मेघा कुमारी, सुमन साहु, सरगम और निती मिश्रा शामिल है. यह जानकारी विश्वविद्यालय संयोजक सह शिक्षिका डॉ फ्रांसिसका कुजूर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग ने दी. उन्होंने बताया कि कई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय की टीम रांची विश्वविद्यालय गयी थी. जहां पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव का आयोजन हुआ था. तीन प्रतियोगिता में विनोबा भावे की टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुई है. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version