हजारीबाग.
दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे 27 श्रमिक वापस लौटे. इनमें पांच श्रमिक हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के हैं. सरकार की ओर से वापस लौटे मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की पहल शुरू हो गयी है. इसके तहत डीसी नैंसी सहाय ने विष्णुगढ़ प्रखंड के बीडीओ अखिलेश कुमार को पत्र जारी कर लौटे मजदूरों को राेजगार उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश दिया है. मजदूरों के जीवकोपार्जन के लिए उनकी कार्य कुशलता, खेती योग्य भूमि, दुग्ध उत्पादन, नियोजन हेतु नियोजनालय में निबंधन कराने समेत सरकारी योजनाओं का लाभ तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने काे कहा है. उन्होंने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि श्रमिकों को अपने राज्य में ही रोजगार का अवसर प्रदान किया जाय, जिससे श्रमिकों को पलायन न करना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है