…. सफल खिलाडि़यों को खेल सामग्री मिली

9हैज10 में- सीआरपीएफ के डीआइजी मिस्टर टोप्पो खेल सामग्री देते. हजारीबाग. संत रोबर्ट प्लस टू उवि सिंदूर में खेलकूद कार्यक्रम हुआ. सीआरपीएफ के डीआइजी मिस्टर टोप्पो, कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह शामिल हुए. विद्यालय को चार हाउसों में बांट कर खेलकूद हुआ. सीआरपीएफ डीआइजी ने अलग-अलग हाउस के खिलाडि़यों को खेल सामग्री देकर उनका उत्साह वर्द्धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

9हैज10 में- सीआरपीएफ के डीआइजी मिस्टर टोप्पो खेल सामग्री देते. हजारीबाग. संत रोबर्ट प्लस टू उवि सिंदूर में खेलकूद कार्यक्रम हुआ. सीआरपीएफ के डीआइजी मिस्टर टोप्पो, कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह शामिल हुए. विद्यालय को चार हाउसों में बांट कर खेलकूद हुआ. सीआरपीएफ डीआइजी ने अलग-अलग हाउस के खिलाडि़यों को खेल सामग्री देकर उनका उत्साह वर्द्धन किया. क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल एवं बॉलीवॉल के खिलाडि़यों को खेल किट 16 सेटों में दिया गया. मिस्टर टोप्पो ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बच्चों के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच उपस्थित होकर अपने स्कूल के दिनों की याद ताजा हो गयी है. मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी खेल को भी अपना कैरियर बना सकते हैं. प्राचार्य फादर सिबरूस, खेल शिक्षक एस सोरेन, फादर सुलेमान के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version