…. दंत जांच शिविर लगा
9हैज11 में- विद्यार्थियों के दांतों की जांच करते चिकित्सक. हजारीबाग. संत रोबर्ट प्लस टू विद्यालय सिंदूर में शुक्रवार को नि:शुल्क दंत जांच शिविर लगाया गया. हजारीबाग डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों की दंत जांच की. एचओडी डॉ अंकुर, डॉ सद्दाक के साथ जूनियर चिकित्सक रजनीश कुमार, डॉ एहसान रजी, डॉ […]
9हैज11 में- विद्यार्थियों के दांतों की जांच करते चिकित्सक. हजारीबाग. संत रोबर्ट प्लस टू विद्यालय सिंदूर में शुक्रवार को नि:शुल्क दंत जांच शिविर लगाया गया. हजारीबाग डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों की दंत जांच की. एचओडी डॉ अंकुर, डॉ सद्दाक के साथ जूनियर चिकित्सक रजनीश कुमार, डॉ एहसान रजी, डॉ विनीता, डॉ रोजी मिश्रा ने विद्यार्थियों के दांत की जांच की. धीरंजन कुमार एवं राज कुमार ने चिकित्सकों का सहयोग किया. शिविर में बच्चों को दवा भी नि:शुल्क दिया गया. प्राचार्य फादर सिबरूस बरवा, सुरेंद्र सर समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे.