विवाहिता से छेड़छाड़, मामला दर्ज
बरकट्ठा. बरवां गांव की एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ तथा छिनतई को लेकर बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत ग्राम बरवां निवासी महिला ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दिया है. आवेदन में गांव के ही रूपलाल साव पिता बुधन साव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में […]
बरकट्ठा. बरवां गांव की एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ तथा छिनतई को लेकर बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत ग्राम बरवां निवासी महिला ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दिया है. आवेदन में गांव के ही रूपलाल साव पिता बुधन साव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में लिखा है कि नौ जनवरी को दोपहर 12 बजे मैं घर पर अकेली थी. इसी बीच गांव के ही रूपलाल साव मेरे घर में घुस कर छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर जान मारने की धमकी देते हुए मेरे कपड़े फाड़ डाले. हल्ला सुन कर पड़ोसी यमुना साव पिता बुधन साव को आता देख वह भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद रूपलाल के घर पूछताछ के लिए जाने पर उसके परिवार व संबंधी गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट करते हुए गले में पहने सोने के चैन को छिन लिया. ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर मैं वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. मामले को लेकर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 5/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.