गांव की हर समस्या को दूर करूंगा : मनीष जायसवाल

कटकमसांडी. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों का दौरा शनिवार को किया. उन्होंेने जनसमस्याओं को सुना और उसके निराकरण का आश्वासन दिया. कहा कि हर माह प्रखंड के पंचायत क्षेत्रों का दौरा करेंगे. गांव के हर मूलभूत समस्याओं को दूर करूंगा. हर खेत में पानी कैसे पहुंचे इसके लिए कृषि कूप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

कटकमसांडी. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों का दौरा शनिवार को किया. उन्होंेने जनसमस्याओं को सुना और उसके निराकरण का आश्वासन दिया. कहा कि हर माह प्रखंड के पंचायत क्षेत्रों का दौरा करेंगे. गांव के हर मूलभूत समस्याओं को दूर करूंगा.

हर खेत में पानी कैसे पहुंचे इसके लिए कृषि कूप, तालाब, आहर, चेकडैम की खुदाई की जायेगी. मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, जाति, आय, आवासीय एवं अन्य विकास कार्य के लिए विशेष योजना बना कर काम कराया जायेगा. रेबर, ढौठवा, आराभुसाई, शाहपुर, कटकमसांडी, बाझा, डाटो पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. यहां भी वे समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार मेहता, अनिल मिश्रा, मुनेश ठाकुर, मुखिया अशोक राणा, प्रकाश कुशवाहा, मनीष ठाकुर, राजा सिन्हा, विनोद सिंह, किशोरी राणा, महावीर सिंह, बिजुल देवी, अरविंद सिंह, राजकुमार यादव, गंगा पांडेय, प्रेम साव समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version