टोरेंट के आठ विद्यार्थी आइबीपीएस परीक्षा में सफल

11हैज1में- टोरेंट के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. गुरुगोविंद सिंह रोड तथा वेल्स मैदान रोड साकेतपुरी स्थित टोरेंट क्लासेस के आठ विद्यार्थियों ने आइबीपीएस के क्लर्क परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें चरही के विजयशंकर, चानो की धृती कुमारी, फॉरेस्ट कॉलोनी की नम्रता, बड़ी बाजार के सुमीत कुमार, अमर कुमार सिंह तथा नीतेश राजवार शामिल हैं. विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

11हैज1में- टोरेंट के सफल विद्यार्थी.हजारीबाग. गुरुगोविंद सिंह रोड तथा वेल्स मैदान रोड साकेतपुरी स्थित टोरेंट क्लासेस के आठ विद्यार्थियों ने आइबीपीएस के क्लर्क परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें चरही के विजयशंकर, चानो की धृती कुमारी, फॉरेस्ट कॉलोनी की नम्रता, बड़ी बाजार के सुमीत कुमार, अमर कुमार सिंह तथा नीतेश राजवार शामिल हैं. विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय संचालक सैयद आलम को दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि संचालक सैयद आलम ने किरण कोचिंग पटना में चल रहे टेस्ट सीरीज को हजारीबाग में ला कर सफलता का मार्ग काफी आसान कर दिया. संचालक सैयद आलम ने बताया कि संस्थान में प्रतिदिन एसएससी पीटी, वनरक्षी, रेलवे तथा बिहार एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं का टेस्ट सीरीज भी चल रहा है. 14 जनवरी से संस्थान में कंपिटेटीव इंगलिश, मैथ रिजनिंग तथा जीएस के लिए बैच शुरू होगा. पटना और रांची से आये हुए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका डेमो क्लास एक सप्ताह तक नि:शुक्ल होगा.

Next Article

Exit mobile version