ओके… मोरांगी में साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण
हजारीबाग. मोरांगी गांव में साड़ी-धोती व लुंगी वितरण किया गया. लाभुकों को साड़ी-धोती व लुंगी मोरांगी जन वितरण प्रणाली दुकान में दी गयी. मोरांगी पंचायत के मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, डीलर मसोमात पुष्पा ने 50 लाभुकों के बीच साड़ी, धोती व लुंगी 10 रुपये निर्धारित मूल्य पर वितरण किया. इसमें कैलाश रविदास, धनंजय, सरयू अगेरिया, […]
हजारीबाग. मोरांगी गांव में साड़ी-धोती व लुंगी वितरण किया गया. लाभुकों को साड़ी-धोती व लुंगी मोरांगी जन वितरण प्रणाली दुकान में दी गयी. मोरांगी पंचायत के मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, डीलर मसोमात पुष्पा ने 50 लाभुकों के बीच साड़ी, धोती व लुंगी 10 रुपये निर्धारित मूल्य पर वितरण किया. इसमें कैलाश रविदास, धनंजय, सरयू अगेरिया, विंदु उरांव, मसोमात पार्वती, कारू रविदास, दासो भुइयां समेत 50 लाभुक शामिल हंै. मौके पर वार्ड सदस्य सूरज राम, विकास कुमार, अंबिका सिंह, मनोज महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.