उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान
विष्णुगढ़. बिजली की कटौती से विष्णुगढ़ प्रखंड के बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं छोटे-छोटे उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं. बिजली की लोड शेडिंग के समय में परिवर्तन करने की मांग इस क्षेत्र की जनता पूर्व से कर रही है. पर उसमें […]
विष्णुगढ़. बिजली की कटौती से विष्णुगढ़ प्रखंड के बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं छोटे-छोटे उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं. बिजली की लोड शेडिंग के समय में परिवर्तन करने की मांग इस क्षेत्र की जनता पूर्व से कर रही है. पर उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. बिजली उपभोक्ता रामेश्वर यादव ने कहा कि रात में 10 बजे के बाद से जो बिजली दी जाती है उससे ग्रामीण क्षेत्र में कोई फायदा नहीं होता है. शाम में बिजली मिलनी चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई हो सके. महेश यादव ने कहा कि बिजली नियमित रूप से मिलने पर सिंचाई अच्छी होगी. सीता राम यादव ने कहा कि जब डीवीसी से बिजली मिलना शुरू हुआ तो लगातार हमलोगों को बिजली मिलती थी. अब इसके विपरित हो रहा है. जानकी शर्मा ने कहा कि एक ओर जहां जर्जर तार पोल को बदला नहीं जा रहा है. वहीं बिजली की काफी कटौती से परेशानी हो रही है. कई उपभोक्ताओं ने नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की है.