जयशंकर पाठक ने किया ट्रांसफारमर का उदघाटन
हजारीबाग. आजाद नगर पेलावल में नया ट्रांसफारमर का उदघाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयशंकर पाठक ने किया. श्री पाठक ने लोगों से कहा कि आज कि वोट की राजनीति में हम भले ही पिछड़ गये हैं. लेकिन हम कांग्रेसियों को अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित मर्यादा, त्याग, तपस्या व बलिदान के इतिहास को आगे बढ़ाना है. […]
हजारीबाग. आजाद नगर पेलावल में नया ट्रांसफारमर का उदघाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयशंकर पाठक ने किया. श्री पाठक ने लोगों से कहा कि आज कि वोट की राजनीति में हम भले ही पिछड़ गये हैं. लेकिन हम कांग्रेसियों को अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित मर्यादा, त्याग, तपस्या व बलिदान के इतिहास को आगे बढ़ाना है. हमें सभी क्षेत्रों का विकास करना है. मौके पर जिलाध्यक्ष विजय यादव, डॉ जमाल अहमद, प्रवक्ता दिनेश सिंह राठौर, रईस खान, क्यूम अंसारी, मो शहवान, मो बेलाल अंसारी, अनवर हुसैन, मो मासूम, एबरार अंसारी, सलीम, रिजवान, तसलीम उपस्थित थे.