केरेडारी में ठंड से लोग परेशान
केरेडारी : तापमान में गिरावट से केरेडारी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इन दिनों शीतलहरी व कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आसमान से बादल हटने से दिन भर ठंडी हवा चलते रहती है. शीतलहरी व कड़ाके की ठंड के कारण शाम […]
केरेडारी : तापमान में गिरावट से केरेडारी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इन दिनों शीतलहरी व कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
आसमान से बादल हटने से दिन भर ठंडी हवा चलते रहती है. शीतलहरी व कड़ाके की ठंड के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबकने लगते हैं. चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है. सुबह व शाम में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. लोग आवश्यक कार्य पर ही दोपहर में घर से बाहर निकलते हैं. सरकारी कर्मचारी भी ससमय कार्यालय नहीं पहुंच पाते.
रविवार को सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण आसपास के लोग भी नजर नहीं आ रहे थे. जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहनों को देर तक सड़क के किनारे खड़ा रखा.
किसान चिंतित
बढ़ते ठंड व कोहरे से किसान काफी चिंतित हैं. कोहरा से किसानों के खेतों में लगे आलू के पौधों में झुलसा रोग लगने लगा है. वहीं चना, टमाटर, मटर के पौधों को नुकसान हो सकता है. शीतलहरी से दैनिक मजदूरों व किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. समय पर काम में नहीं पहुंच पा रहे हैं.