नगर निगम बनाने का प्रस्ताव देंगे : मनीष
हजारीबाग : नगर परिषद हजारीबाग को नगर निगम बनाने की मांग विधानसभा में उठायी गयी. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विशेष सत्र के अंतिम दिन नगर निगम बनाने की मांग को रखा. हजारीबाग आने के बाद विधायक ने बताया कि चास नगर परिषद को नगर निगम बनाने का मामला कैबिनेट में आनेवाला है. नगर विकास […]
हजारीबाग : नगर परिषद हजारीबाग को नगर निगम बनाने की मांग विधानसभा में उठायी गयी. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विशेष सत्र के अंतिम दिन नगर निगम बनाने की मांग को रखा.
हजारीबाग आने के बाद विधायक ने बताया कि चास नगर परिषद को नगर निगम बनाने का मामला कैबिनेट में आनेवाला है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिल कर हजारीबाग को भी नगर निगम बनाने का प्रस्ताव देंगे. ताकि कैबिनेट में यह प्रस्ताव आ जाये.
विधायक ने बताया कि हजारीबाग नगर परिषद अब सभी जरूरी अर्हता को पूरा कर रहा है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार आबादी एक लाख 50 हजार से अधिक हो गयी है. मापदंड के अनुसार जनसंख्या का पैमाना भी तय हो गया है. इसके अलावा विभिन्न वार्डो का पुनर्गठन और नये क्षेत्र भी शामिल हो सकते हैं.
नगर निगम बनने से शहर की सफाई की समस्या का समाधान होगा. विकास कार्यो के लिए बजट भी पर्याप्त होंगे. निर्णय लेनेवाले अधिकारी भी बढ़ेंगे. नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त का पद बढ़ेगा. इसमें आइएएस और एसडीओ स्तर के अधिकारी होंगे. इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता से कनीय अभियंता तक की पूरी टीम होगी.
सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ेगी. संसाधन बढ़ेंगे. नगर निगम बोर्ड विकास कार्यो के लिए बजट बनाने से लेकर काम कराने तक स्वतंत्र होगा. विधायक ने कहा कि शहर के विकास के लिए और भी ढेर सारे कार्य निगम के स्तर से होंगे.