विकास योजनाएं व कई कार्य लंबित
हजारीबाग : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक कराने की मांग वार्ड पार्षदों ने किया है. लगभग साढ़े तीन माह से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. शहरी क्षेत्र में विकास के काम रुके हुए हैं. सभी वार्डो के मुद्दे, समस्या और विकास कार्य बोर्ड की बैठक नहीं होने से लंबित है. वार्ड पार्षद प्रफुल्ल कुमार […]
हजारीबाग : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक कराने की मांग वार्ड पार्षदों ने किया है. लगभग साढ़े तीन माह से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. शहरी क्षेत्र में विकास के काम रुके हुए हैं. सभी वार्डो के मुद्दे, समस्या और विकास कार्य बोर्ड की बैठक नहीं होने से लंबित है.
वार्ड पार्षद प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार काम नहीं हुए हैं. ठेला खरीदारी, एलक्ष्डी, सीएफल की खरीदारी, निर्मल महतो पार्क कैंटिन की बंदोबस्ती समेत कई मामले लंबित हैं.
27 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष अंजलि कुमारी द्वारा निजी सचिव अनुपम सिन्हा को बनाने, निजी सचिव का सरकारी फाइलों में हस्तक्षेप संबंधी मामले का ज्ञापन मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और अधिकारियों को दिया गया था. बोर्ड की बैठक में निजी सचिव मामले पर भी निर्णय लिया जायेगा.
वार्ड पार्षद विजय चौधरी ने कहा कि बोर्ड की बैठक नहीं होने से सारा काम रूक गया है. कई वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव से मिल कर बैठक बुलाने की मांग की. लेकिन नगर पर्षद पदाधिकारी अध्यक्ष अंजलि कुमारी से अनुमति लेने की बात कह कर टालते रहे हैं.
वार्ड पार्षद रेखा सिंह ने कहा कि माह में एक बार बैठक होने से हर वार्ड की समस्या की जानकारी व उसके निराकरण का रास्ता निकलेगा. लेकिन बोर्ड की बैठक नहीं करने के पीछे क्या मकसद है इसे भी अब जांच के दायरे में लाना चाहिए. वार्ड पार्षद अंजय पासवान ने कहा कि शहर में साफ-सफाई, लंबित कार्य और दिन प्रतिदिन की जन समस्याओं के लिए कई निर्णय बोर्ड में होने हैं. लेकिन बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही है.
वार्ड पार्षद विजय चौधरी, पंकज गुप्ता, अंजय पासवान समेत कई पार्षदों ने कहा कि लिखित रूप से बोर्ड की बैठक कराने के लिए आवेदन दिया जायेगा. ताकि शीघ्र बोर्ड की बैठक हो सके . नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद देव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बोर्ड की बैठक होगी. वार्ड पार्षदों की मांग उचित है. बोर्ड की बैठक करके कई समस्याओं का निराकरण करना है.