विभावि… स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में सेमिनार

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थी को प्रशिक्षण देने का प्रस्तावहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को हुआ. सेमिनार का विषय मौलिक विज्ञान का मानव हित में उपयोग था. मुख्य अतिथि साइंटिस्ट प्रो समीर कुमार पॉल, एसएन बोस नेशनल सेंटर फोर बेसिक साइंसेस कोलकाता ने अपने संबोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:03 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थी को प्रशिक्षण देने का प्रस्तावहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को हुआ. सेमिनार का विषय मौलिक विज्ञान का मानव हित में उपयोग था. मुख्य अतिथि साइंटिस्ट प्रो समीर कुमार पॉल, एसएन बोस नेशनल सेंटर फोर बेसिक साइंसेस कोलकाता ने अपने संबोधन में कहा कि मौलिक विज्ञान के विषयों का उपयोग मानव हित में कैसे हो इस ओर शिक्षक एवं विद्यार्थियों को आगे आना होगा. इन्होंने कहा कि हमारी टीम इस कार्य के लिए हर संभव विनोबा भावे विश्वविद्यालय को योगदान देगी. आम व्यक्तियों को सस्ते दर पर सौर ऊर्जा उपलब्ध हो. पानी की सफाई, नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग क्षण भर में बीमारी को जानने के लिए कैसे हो इसके लिए निरंतर शोध की जरूरत है. विनोबा भावे विश्वद्यालय अपने यहां से 10 विद्यार्थियों का चयन करे. जिसे कोलकाता में प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षित विद्यार्थी विनोबा भावे आकर शोध करेंगे. जिससे आम आदमी को लाभ मिल पायेगा. प्रो समीर कुमार पॉल सात देशों के विजिटिंग प्रोफेसर हंै. उच्च स्तर के अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के रेफरी भी हैं. इनका दो सौ इंटरनेशनल रिसर्च पेपर है. आम आदमियों के उपयोग में आनेवाले 13 शोध अब तक इन्होंने पेटेंट करवाया है. सेमिनार में कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, विज्ञान विषय के विद्यार्थी, शिक्षक, विभागाध्यक्ष डॉ पी महतो समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version