कृषि के आधुनिक तकनीक का उपयोग करें
टाटीझरिया में प्रखंड कृषि महोत्सव आयोजित12हैज50में- उदघाटन करते बीडीओ.12हैज51में- उपस्थित लोग.टाटीझरिया. प्रखंड कार्यालय टाटीझरिया में सोमवार को प्रखंड कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. बीडीओ मोनी कुमारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अध्यक्षता प्रमुख ईश्वरचंद यादव व संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर राय ने किया. जिला अग्रणी प्रबंधन एनके सिंह ने कहा कि कृषि के […]
टाटीझरिया में प्रखंड कृषि महोत्सव आयोजित12हैज50में- उदघाटन करते बीडीओ.12हैज51में- उपस्थित लोग.टाटीझरिया. प्रखंड कार्यालय टाटीझरिया में सोमवार को प्रखंड कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. बीडीओ मोनी कुमारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अध्यक्षता प्रमुख ईश्वरचंद यादव व संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर राय ने किया. जिला अग्रणी प्रबंधन एनके सिंह ने कहा कि कृषि के आधुनिक तकनीकों का अधिक से अधिक उपयोग कर लक्ष्य को प्राप्त किया जाये. ताकि बढ़ती जनसंख्या को भोजन मिल सके. मनरेगा योजना कृषि से संबंधित कार्यों को जोड़ने की सलाह दी गयी. इसके अलावे किसान क्रेडिट कार्ड, बीज उपचार, मिट्टी जांच एवं किसान क्रेडिट से ॠण लेने से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड बी नायक, सहायक जिला कृषि पदाधिकारी भरत यादव, उप परियोजना निदेशक आत्मा रंजीत मंडल, टाटीझरिया झरपो एसबीआइ शाखा प्रबंधक, उप प्रमुख उपेंद्र पांडेय, विधायक प्रतिनिधि जोधी प्रसाद यादव, सभी कृषक मित्र एवं जनसेवक उपस्थित थे.