19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरहोर महिला की ठंड लगने से मौत

हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड क्षेत्र के अमनारी बिरहोर टंडा में ठंड लगने से लुप्त प्राय आदिम बिरहोर जनजाति की एक महिला की मौत हो गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनारी बिरहोर टंडा गांव के मंगर बिरहोर की पत्नी रूदनी देवी (45 वर्ष) की मौत बीते रविवार की रात ठंड लगने से हो गयी़ ग्रामीणों […]

हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड क्षेत्र के अमनारी बिरहोर टंडा में ठंड लगने से लुप्त प्राय आदिम बिरहोर जनजाति की एक महिला की मौत हो गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनारी बिरहोर टंडा गांव के मंगर बिरहोर की पत्नी रूदनी देवी (45 वर्ष) की मौत बीते रविवार की रात ठंड लगने से हो गयी़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरिया बीडीओ को दी़ किसी भी आला अधिकारी के पहुंचने की सूचना नहीं है़
कोई अधिकारी नहीं पहुंचा : सूचना पाकर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य रजनी कोर व भाजपा विधायक नागेंद्र महतो के पुत्र शशि महतो पहुंच़े
पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने गिरिडीह उपायुक्त व एसडीओ से बात कर पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये देने की मांग की़ उनके लिए लगभग 30 कंबल की मांग की़ बिरहोरों ने मुआवजा नहीं दिये जाने तक शव को घर में पड़े रहने देने की बात कही़ इसके बाद दिन के 12 बजे पंचायत सेवक गणोश पासवान ने पांच हजार नगदी देने व पांच हजार देने की कागजी प्रक्रिया पूरी कर देने की बात कही़ बिरहोरों ने इस पर आपत्ति की़
हल्का कर्मचारी ने कर्ज लेकर दी राशि : हल्का कर्मचारी ने किसी अन्य व्यक्ति से लेकर दस हजार रुपये नगद राशि दी़ जिप सदस्य रजनी कोर ने दो हजार रुपये उसके परिजनों को दिया़ नागेंद्र महतो के पुत्र व भाजपा नेता बबलू मंडल वहां पहुंचे और तीन हजार रुपये सहयोग राशि मृतक के परिजनों को दी़ अंतिम संस्कार के लिए भी अन्य राशि देने की बात कही गयी़ मृतक के घर किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित दिख़े
कोट
महिला लकवाग्रस्त थी लेकिन ठंड से ही उसकी मौत हुई है. इस तरह की घटना घटने के बाद प्रशासन सतर्कता तो दिखाती है. लेकिन कुछ दिन के बाद सब भूल जाती है. प्रशासन को भुक्तभोगियोंके प्रति ध्यान देना चाहिए.
बिनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक बगोदर
महिला पहले से लकवाग्रस्त थी. सामाजिक सुरक्षा कोष के तहत सहयोग राशि भेज दी गयी है. परिवार के आहार के लिए अनाज भी भेज दिया गया है. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
रवि शंकर विद्यार्थी, एसडीओ, खोरीमहुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें