पगार गांव के 500 घरों में चूल्हा नहीं जला

हजारीबाग : एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोल खनन परियोजना के साइड कार्यालय व फील्ड हॉस्टल निर्माण बंद कराने में केसर महतो की जान गयी है. केरेडारी की जनता इनके बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं देंगे. बुधवार को पूरे केरेडारी प्रखंड की जनता के जुबान पर यही बात थी. केरेडारी पगार गांव में एक घर में भी चूल्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:10 AM

हजारीबाग : एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोल खनन परियोजना के साइड कार्यालय फील्ड हॉस्टल निर्माण बंद कराने में केसर महतो की जान गयी है. केरेडारी की जनता इनके बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं देंगे. बुधवार को पूरे केरेडारी प्रखंड की जनता के जुबान पर यही बात थी.

केरेडारी पगार गांव में एक घर में भी चूल्हा नहीं जला. हजारीबाग सदर अस्पताल से केसर महतो का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. बू.ढ़ा, बच्‍चा, महिलापुरुष सभी केसर महतो के एक दर्शन के लिए उमड़ पड़े. मृतक की पत्नी मानो देवी और तीन पुत्री राथो देवी, वीणा देवी, संगीता देवी को सांत्वाना देने के लिए राजनेताओं के साथसाथ स्थानीय लोग उपस्थित थे.

शाम तीन बजे के करीब पार्थिव शरीर तेलिया दोहर दो मोहनिया नदी घाट के लिए निकला, तो परिजनों के रोनेबिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया. विधायक योगेंद्र साव, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, ब्रजकिशोर जायसवाल, शिवलाल महतो, कृष्णदास पांडेय, आजसू नेता रौशन लाल चौधरी, प्रदीप प्रसाद, तिलेश्वर साहू, तिवारी महतो, विकास राणा, भाजपा के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो घाट जाकर श्रद्धाजंलि दी. पुत्र तिलक महतो ने मुखाग्नि दिया.

Next Article

Exit mobile version